थाना बाबूपुरवा अंतर्गत रेलवे लोको कालोनी में पकड़ा गया जुआ

थाना बाबूपुरवा अंतर्गत रेलवे लोको कालोनी में पकड़ा गया जुरेलवे कालोनी में अपराधियों को शरण देने वाला रेल कर्मचारी अमानत खान जुआ की फड़ से गिरफ्ताररेल कर्मचारी अमानत खान करवाता था कालोनी में जुआ
रेल कर्मचारी अमानत खान समेत 7 लोगो को बाबूपुरवा पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार रेल कर्मचारी अमानत खान खंडर हो चुकी रेलवे की सैकड़ो कालोनी को शहर के अपराधियों व बदमाशो को किराये पर देकर वसूलता है मोटा किराया शहर के कई अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद ठेक खाते है बाबूपुरवा अंतर्गत खण्डहर हो चुकी रेलवे लोको कालोनियों में
पूर्व में भी रेलवे कालोनी में ठेक खा रहे कानपुर के कई अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार खुद को रेलवे का मलिक कहने वाला अमानत खान की ऊंची पहुँच के चलते नही हुई आज तक कोई कार्यवाही
पहले भी कई बार पकड़ा जा चूका है रेल कर्मचारी अमानत खान लेकिन पैसे व रसूक के दम पर थाने से छूट जाता था अब देखना है कि बाबूपुरवा पुलिस अपराधियों को शरण देने वाले के ऊपर क्या करती है कार्यवाही