मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पचास जोड़ों नें थामा एक दूजे का हाथ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज 10 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार प्रदेश भर में सामूहिक विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं!
बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के सदर कस्बा स्थित मां संतोषी मैरिज हाल में कार्यक्रम संपन्न कराया गया!जिस में सम्मिलित हुए करीब 50 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ निभाने का वचन लिया! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान उपस्थित उप जिलाधिकारी सिकंदरा महेंद्र कुमार वर्मा ,तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिकंदरा संदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी राजपुर विजय शंकर शुक्ल , रमेश कटियार, वंश लाल कटियार फूल चंद कठेरिया आदि उपस्थित रहे !कार्यक्रम का संचालन मोहमद मारूफ ने किया!
जिस दौरान सिकंदरा चेयरमैन मुन्नी बेगम,प्रतिनिधि शमशुल कमर कुरेसी, मुन्ना सभासद बल्लू सभासद अबरार अहमद व थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्र उप निरीक्षक रामकिशोर, चरन सिंह, कमलेश्वर मिश्र ,लक्ष्मण सिंह , इत्यादि पुलिस वल के साथ मौजूद रहे।