फतेहपुर डिपो के शराबी बस चालक की लापरवाही से 3 लोगों की दर्दनाक मौत व दो दर्जन गंभीर रूप से घायल

 
Hm hm uk ik

बछरावां रायबरेली -- बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव के पास रात्रि लगभग 9:00 बजे फतेहपुर डिपो की बस चालक के अनियंत्रित रूप से बस चलाने की वजह से ट्रैक्टर से जा भिड़ी। जिसमें भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ईटों से लदा ट्रैक्टर ट्राला सड़क पर खड़ा था। बस चालक के नशे की हालत में होने के कारण बस ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्राला में जा भिड़ी। जिसमें बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत व ट्रैक्टर चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई। 

वही एक अज्ञात लोग की भी इस सड़क हादसे में मौत हुई। बस में मौजूद सवारियों में से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सूचना मिलने पर एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। वही इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम जनमानस मौजूद रहे। 

वही खबर लिखे जाने तक बस दुर्घटना में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाना ले जाना जारी रहा।