ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भी क्षेत्र में रही भंडारों की धूम

 
up

डीह रायबरेली। ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भी क्षेत्र के अंदर भंडारों की धूम रही। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। कुछ स्थानों पर शरबत आदि के प्याऊ भी लगाए गए। सुंदर गंज चौराहा अग्रहरि भवन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जो प्रात 09:00 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा।

यही नहीं डीह के अंदर भी छोटे बड़े मिलाकर लगभग एक दर्जन जगहों पर कहीं पूड़ी सब्जी तो कहीं मिष्ठान आदि वितरित किए गए। साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण भारी संख्या में भीड़ रही। लोगों ने जमकर प्रसाद का आनंद लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में सुंदर गंज चौराहा, हनुमान मंदिर, राजकीय पसु चिकित्सा डीह भंडारों के आयोजन हुए। अग्रहरि भवन सीतल प्रसाद, राकेश अग्रहरि, संजय, ब्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि, मीडिया प्रभारी सूरज अग्रहरि, शिव पियरे, आयोजित किया गया क्योंकि यह डीह सुंदर गंज चौराहा चौराहे पर था। और राजकीय पशु चिकित्सा में अजय कुमार रावत, सूरज अग्रहरि, डॉ. राम नरेश चौधरी, फुल चन्द अग्रहरि, शरद कुमार अवस्थी, राजीव सिंह, सिंटू सिंह, आदि लोगो उपस्थित रहे अतः राहगीरों व उक्त मार्ग से गुजरने वाले कई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।