एटा पटियाली चौकी बनी सुर्खियों में
Apr 16, 2022, 17:24 IST

एटा पटियाली चौकी बनी सुर्खियों में,
महिलाओं ने लगाया दरोगा पर छेड़छाड़ कर गंभीर आरोप,
महिलाओं का आरोप बीते दिन शाम दरोगा विजय सिंह ने सिपाहियों के साथ घर में घुसकर बच्चों से भी की बदतमीजी,
https://youtu.be/J5Bep8kpz38
विरोध करने पर पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की दी धमकी और छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप,
एसएसपी से शिकायत करने पहुंची महिलाओ ने दरोगा पर गंदी गंदी गालियां और मारपीट का भी लगाया आरोप,
वहीं एसएसपी ऑफिस पर शिकायत करने आई तीन महिलाओं ने थाने से फटकार लगाने का भी लगाया आरोप,
शिकायत पत्र में महिला रजनी, पिंकी, मीता, ने दरोगा पटियाली चौकी विजय सिंह पर लगाए कई गंभीर आरोप,
शिकायत पत्र देते हुए एसएसपी एटा उदय शंकर से लगाई न्याय की गुहार।