साम्राज्य दिवस के अवसर पर शिवाजी महाराज के चरित्र से सीखने पर बल दिया गया

 
up

आज नगर आंवला में हिंदू साम्राज्य दिवस के अवसर पर शिवाजी महाराज के चरित्र से सीखने पर बल दिया गया कि कैसे शिवाजी महाराज ने विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े रहकर धर्म व समाज की रक्षा की ।
आज की युवा पीढ़ी शिवाजी महाराज के चरित्र से सीखें।


जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था l और उसी दिन से हिंदू साम्राज्य स्थापित हुआ । शिवाजी महाराज भगवा के अनन्य उपासक दें ।शिवाजी राजनीतिक कूटनीतिक में माहिर होने के साथ भ्रष्टाचार निरोधक और हिंदुओं की घर वापसी के समर्थक थे।
शिवाजी महाराज आज भी हिंदुओं के आदर्श योद्धाओं में से हैं सभी को शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेनी चाहिए इस शुभ अवसर पर जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी जिला प्रचार प्रमुख सुनील शर्मा सौभरि , नगर अध्यक्ष आंवला रामवीर प्रजापति नगर महामंत्री अवनीश शंखघार,नगर प्रचार प्रमुख मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह श्याम सिंह विपिन सिंह सुभाष कुमार सुनील प्रजापति रामकुमार प्रजापति हरि ओम, शलभ कुमार , अरुण पाराशरी, विपिन दिवाकर , अमित कुमार तथा अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।