संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, दो लोगों पर हत्या का आरोप !

 
up

थाना क्षेत्र के रसधान कस्बा मे तङके सुवह ट्यूबवेल पर सोए 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पङा मिला।सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है!वही मृतक के परिजनों ने दो युवको पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसधान कस्बा के समीप स्थित निजामी ब्रिक फील्ड के पास कस्बा निवासी शिवम कटियार उम्र 20 वर्ष पुत्र अज्ञात अपने खेतों में ट्यूबेल पर सोने गया था! आज सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर पड़ा पाया गया।ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई !वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया!घटना की सूचना पर पहुंचे रसधान चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!वही मौके से साथ एकत्रित करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है! वहीं मृतक की मां सरोजनी ने दो युवकों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है! मृतक की मां सरोजिनी ने बताया कि वह अपनी बेटी रिंकी के यहां औरैया गई हुई थी! रात में बड़े बेटे अरविंद ने सूचना दी कि बेटा शिवम नहीं मिल रहा है! सुबह सूचना मिली कि मेरे बेटे का शव ट्यूबवेल के बाहर मृत अवस्था में पड़ा है!मृतक की मां ने कहा कि उसके बेटे के साथ दो युवकों का पैसे के लेनदेन को लेकर कस्बा के चौराहे पर विवाद भी हुआ था!चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने बताया कि फिलहाल घटना से संबंधित हर पहलू पर जांच की जा रही है! पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही नजीर साफ हो सकेगी!