अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई
Sat, 11 Jun 2022

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व सलोन क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 10 जून को सलोन थाना प्रभारी संजय त्यागी व उप निरीक्षक संजय कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त धीरज मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा निवासी नूरुद्दीनपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली को 1 अदद नाजायज देसी तमंचा 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ कटरा मजरे पूरे नूरुद्दीनपुर कच्चा मार्ग से गिरफ्तार कर रायबरेली न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम अध्यक्षता थाना प्रभारी संजय त्यागी, उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा , तेजतर्रार हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह आरक्षी अमरपाल द्वारा गिरफ्तार किया गया।