प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान

 
up

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के दिशा निर्देश में सिकंदरा थाना पुलिस ने बीती देर रात सूर्या अंडरपास के समीप से एक अभियुक्त को मय नाजायज तमंचा वा कार के गिरफ्तार कर जेल भेजा है !


सिकंदरा थाना अध्यक्ष राम गोविंद मिश्र के अनुसार बीती देर रात करीब 10:10 पर मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना के आधार पर गश्त के दौरान पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह व उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा ने पुलिस बल के साथ सूर्या अंडरपास के समीप से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे सिकंदरा थाना के सदर कस्बा शास्त्री नगर निवासी शानू अंसारी पुत्र शफीउद्दीन अंसारी को रोककर पूछताछ की तो संदेह होने पर जामा तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ! जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रयुक्त कार को थाने ले जाया गया!जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है