सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला

लखनऊ, 18 दिसंबर 2022 जनपद के सभी नगरीय और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों(पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज अग्रवाल ने बताया कि
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला घर के समीप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इस मेले का लाभ ले पाएं ।अभी तक जनपद में कुल 75 मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले आयोजित हुए हैं जिनके माध्यम से कुल 414414 लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्राप्त की हैं ।
स्वास्थ्य मेले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का स्टॉल लगाकर योजना की जानकारी दी जाती है ,गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं दी जाती हैं वहीं बच्चों का नियमित टीकाकरण भी किया जाता है । इसके साथ ही बच्चों में निमोनिया और डायरिया का उपचार किया जाता है तथा उनके
माता पिता को इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी जाती है ।
इसके अलावा मेले में आईसीडीएस विभाग का भी स्टॉल लगता है जिसके माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है और उन्हें उपचार संबंधी परामर्श दिया जाता है । इसके साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई साधन जैसे पुरुष और महिला नसबंदी तथा अस्थाई साधन जैसे त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, साप्ताहिक मौखिक गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, कॉपर टी व कंडोम की जानकारी भी लाभार्थियों को दी जाती है और इच्छुक लाभार्थियों को निःशुल्क साधन मुहैया कराए जाते हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया सहित संचारी रोगों के लक्षणों, बचाव और उपचार बारे में जानकारी दी जाती है । इसके अलावा टीबी एवं कुष्ठ रोग के बारे में स्टॉल लगाकर लोगों को बताया जाता है ।
स्वास्थ्य मेले में ओपीडी के अलावा संदर्भन की सुविधा उपलब्ध है ।
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बनाने, कोविड टीकाकरण और कोविड की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है ।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 4431 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1690 पुरुष, 1997 महिलायें और 744 बच्चे शामिल हैं । इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 16 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया । इसके साथ ही .... लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया और सभी निगेटिव आए |