शिकागो पिज़्ज़ा आउटलेट का उद्घाटन बिल्हौर विधानसभा द्वारा संपन्न हुआ

 
up

आपको बता दें काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवकी टॉकीज के बगल में शिकागो पिज़्ज़ा आउटलेट का उद्घाटन बिल्हौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राहुल बच्चा के कर कमलों से संपन्न हुआ। शिकागो पिज़्ज़ा के ओनर रितेश तोमर ने बताया कि हमारे यहां इंडियन टेस्ट को देखते हुए हम लोगों ने पिज्जा लांच किया है, जोकि यूरोपियन टेस्ट से कुछ डिफरेंट टेस्ट का है, इसी बात को हम लोगों ने प्रमुख रूप से ध्यान में रखा है किन लोगों को इंडियन टेस्ट का ही पिज्जा खिला सकें । उन्होंने बताया जो प्रीमियम रेंज का पिज़्ज़ा है जिसमें पिज़्ज़ा ओवरलोड , सिग्नेचर वेरी-वेरी पिज़्ज़ा ,फार्म हाउस पिज़्ज़ा है जो कि हमारे स्पेशल पिज्जा हैं।

शिकागो पीज़ा आउटलेट के उद्घाटन में मैनेजर शक्ति सिंह, अवनीश शुक्ला, मनीष कुमार, शिवम कटियार, ऋषभ शुक्ला, रामवीर सिंह कुशवाहा, भरत पाण्डेय, हिमांशु दीक्षित आदि लोग भव्य उद्घाटन में मौजूद रहे।