कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गोंडा में इन विभागों का किया औचक निरीक्षण
Sat, 7 May 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) सहित एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री ने गोंडा के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां कमियां पाई गई वहां संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनूप प्रधान बाल्मीकि व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे.
गोंडा के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक करने के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उसके बाद कैबिनेट मंत्री नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.