सुमली नदी में पलटी नाव, दो बच्चों समेत तीन की मौत, दो गंभीर

 
H gk up

बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुमली नदी में नाव पलटने से उसमें सवार दो बच्चों समेत तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर हैं। नाव में करीब 25 लोग सवार थे। इस दौरान 13 लोग तैरकर या अन्य तरीकों से बाहर निकले जबकि बाकी को पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने निकाला। हादसे के बाद नाविक फरार हो गया।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैरनामऊ मंझारी गांव में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। सुमली नदी से करीब एक किमी. दूर मेले में शामिल होने के लिए नदी के उस पार बसे सालपुर गांव के करीब 25 लोग नाव में सवार होकर इस पार आ रहे थे। बीच धारा में आने के बाद एक तरफ ज्यादा भार होने के कारण ओवरलोड नाव अचानक पलट गई।

बताते हैं कि नदी के दोनों किनारों पर नाव के इंतजार में खड़े लोगों ने जब यह देखा तो चिल्लाने लगे। लोगों के अनुसार, कुछ लोग नाव पलटने के बाद तैरकर बाहर आने लगे जबकि जो लोग तैरना नहीं जानते थे, वह भी हाथ-पांव मार रहे थे। इस दौरान नदी के किनारे भारी भीड़ लग गई। कुछ ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में कूद पड़े।
उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला व रामनगर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कराया। करीब 13 लोग नदी से तैरकर या एक दूसरे का सहारा पाकर बाहर निकल आए थे। जबकि नदी में फंसे सात लोगों को पुलिस व स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। इस दौरान गोताखोरों की सहायता से नदी में डूब चुके पांच अन्य लोगों को भी बाहर निकाला गया।

सभी को आननफानन सीएचसी सूरतगंज पहुंचाया गया। इनमें से सालपुर गांव के निवासी जयकरण की पुत्री रीतू (18), रामप्रवेश की पुत्री प्रियंका (5) व छोटू का पुत्र हिमांशु (8) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सालपुर की ही नीतू (40) व रोहिणी (18) का इलाज चल रहा है।
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि नाव पलटने की सूचना पर पहुंचे तो वहां स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से सात लोगों को नदी से निकाला गया। जबकि 13 लोग तैर कर पहले ही निकल आए थे। पांच अन्य लोगों को नदी से बेहोशी की हालत में निकालकर सीएचसी भेजा गया। इसमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो का इलाज चल रहा है। आपदा निधि से मृतक के परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी।

सीएम दुखी, परिजनों को मिलेंगे चार-चार लाख
सुमली नदी में नाव पलटने की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। इस पर सीएम ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने तत्काल अफसरों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए तो डीएम व एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और नदी से बाहर निकलकर आए लोगों से पूरी घटना की जानकारी ली। देर रात तक डीएम-एसपी मौके पर मौजूद थे।