खड्ड में गिरी बाईक, दो गंभीर घायल

कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना के सरदारपुर गाव के पास झाड़ फूंक कराने जा रही बाइक सवार अधेड़ महिला व चालक गहरे खड्ड में जा गिरे। जबकि मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। बताते चलें कि थाना सिकन्दरा क्षेत्र के मुग़ल मार्ग स्थित सरदारपुर गाँव के समीप बाइक सवार अधेड़ महिला व नवयुवक गहरे खड्ड में घुस गये। जिससे दोनों के शरीर में गंभीर चोटें आ गयी।
आनन फानन में राहगीरों ने घायलों को खड्ड से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताते चलें कि अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली गाँव निवासिनी अधेड़ महिला नीरावती(52)वर्ष पत्नि हरीश राजपूत के अनुसार वह गुरुवार सुवह वाईक से पड़ोसी गाँव ककरईया के व्यवहारी राम स्वरुप नायक के पुत्र करन नायक के साथ झाड़ फूँक के लिए कस्बा राजपुर जा रही थी। जिसके बाद अचानक सरदारपुर गाँव के समीप करन सिंह को दो रोड दिखाई पड़े। जिसमें चल रहे थे वह गड्ढा युक्त जबकि गहरे खड्ड की जगह अच्छी सड़क दिखाई दी। अच्छी सड़क दिख रही खड्ड की तरफ मोटरसाइकिल मोड़ दी। जिसके फलस्वरूप मोटरसाइकिल सवार अधेड़ महिला व नवयुवक बाइक समेत गहरे खड्ड में घुस गये। बाइक सवारों के हाथ,पैर व सिर में गंभीर चोटें आ गयी। जिन्हे राहगीरों की मदद से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी गयी। परिजनों द्वारा घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।