अबतक का सबसे बड़ा नाव हादसा, 11 की मौत 3 की तलाश

बांदा के मरका में 2 दिन पहले नाव पलटने से हुए बड़े हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी तीन लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना पर बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा मृतक के परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. सांसद आरके पटेल ने कहा है कि घटना के बाद से लगातार शासन, प्रशासन, मंत्री वहां पर अपना डेरा डाले हुए हैं, नदी में अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
सीएम ने दिया मृतक के परिजनों को चार- चार लाख मुआवजा
सांसद आरके पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. मृतक के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं है. अन्य लोगों कि तलाश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे परिवारों को उनको दुख सहने की शक्ति दे. वहीं अभी भी नाव में क्षमता से ज्यादा सवारी भरने को लेकर सांसद ने कहा है कि इन जगहों पर प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को लगा दिया है जिस पर निगरानी बरती जा रही है.