कल्यानपुर में नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

 
up

आपको बता दें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग का है जो थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर चार-पांच दिनों से एक मृतक सांड पड़ा हुआ है ,सांड के शरीर में कीड़े पड़ चुके बाजार में बदबू फैल रही है जिससे बाजार के लोग बीमार तक पढ़ रहे हैं पर नगर निगम की बड़ी लापरवाही के चलते अभी तक उस सांड को कोई भी वहां पर उठाने नहीं पहुंचा है ,क्षेत्रीय वार्ड 35 के पार्षद को भी सूचना दी गई है 2 दिन हो चुके पर अभी तक पार्षद जी भी कोई उचित कार्यवाही न कर सकें, और ना ही नगर निगम की कोई गाड़ी अभी तक वहां पहुंच पाइ है

क्षेत्र में चारों तरफ बदबू ही बदबू उसके कारण फैल चुकी है पर अधिकारियों के संज्ञान में अभी तक बात नहीं पहुंची है, जहां एक तरफ सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोवंशो को लेकर इतने जागरूक हैं पर जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को अनदेखा कर रहे हैं।