बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Thu, 16 Jun 2022

एसपी आशीष श्रीवास्तव एएसपी दीपेंद्र चौधरी के निर्देशन में मिली बड़ी कामयाबी।
SO पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव की टीम ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद।
चोकर और भूसे की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी का किया खुलासा।
डीसीएम में हरियाणा की शराब विहार प्रदेश ले जाते समय हुई बरामद।
विहार प्रदेश में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी हरियाणा से शराब।
60 लाख कीमत की 11256 शराब की बोतल हुआ बरामद।
पुलिस ने एक डीसीएम और 11 बोरी चोकर बरामद कर किया जब्त।
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना के चैनपुरवा ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग में हुई बरामदगी।