नसीराबाद पुलिस ने पीड़िता पश्च को थाने में बैठा, रात भर भू माफिया से करवाया अवैध निर्माण

 
up

यूपी के रायबरेली जनपद में भले ही जिले के पुलिस अधीक्षक लगातार पुलिसिंग व्यवस्था सुधारने में लगे हो किंतु अगर बात नसीराबाद पुलिस की करे तो इन दिनों दबंग व भू माफिया के कंधे से कंधा मिलाकर लगातार नसीराबाद पुलिस इस कदर खड़ी रहती है मानवता व कानून की सारी हदें पार कर लगभग वर्षों से भूमि पर काबिज, पीड़ित के मकान को मारपीट कर थाने में रात से बैठा रखे हैं और भू माफिया काफी संख्या में रात भर अवैध, निर्माण कोअंजाम देतेचले आ रहे हैंवही पीड़ित लगातारअधिकारियोंसे फोन पर न्यायक की गुहार लगा रहा है किंतुअवैध निर्माण को रुकवाने तो छोड़ पीड़ित पक्ष को रात भर थाने से जी नहीं छोड़ा गया है