स्‍टेट बैंक की शाखा से एक कारोबारी का छह लाख रुपयों से भरा थैला चोरी

 
up

फरीदपुर कस्बे के बीड़ी तंबाकू के थोक व्यापारी डब्‍लू भारद्वाज सोमवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा में छह लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे। कैशियर ने उनसेर पैसों से भरा बैग ले लिया औआधे घंटे में रसीद देनेे की बात कही।

फरीदपुर क्षेत्र में स्‍टेट बैंक की शाखा से एक कारोबारी का छह लाख रुपयों से भरा थैला चोरी हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक थैला ले जाता हुआ दिख रहा है। हालांकि, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। व्‍यापारी के पैसे बैंक से चोरी हो जाने की सूचना पर व्‍यापार मंडल के पदाधिकारी भी बैंक पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फरीदपुर कस्बे के बीड़ी तंबाकू के थोक व्यापारी डब्‍लू भारद्वाज सोमवार को स्टेट बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा में छह लाख रुपये जमा करने पहुंचे थे। कैशियर ने उनसे पैसों से भरा बैग ले लिया और आधे घंटे में रसीद देनेे की बात कही। इस पर व्‍यापारी डब्‍लूू भारद्वाज बैंक में ही बैठकर इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद कैशियर ने उन्‍हें सूचना दी कि उनका पैसों से भरा थैला नहीं मिल रहा है। यह सुनकर व्‍यापारी सन्‍न रह गया। बैंक से पैसों भरा थैला चोरी होने पर बैंक में हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक थैला लेकर बैंक से बाहर जाता दिख रहा है। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पा रही है। बैंक स्‍टाफ और सुरक्षा कर्मियों केे सामने से रुपये चोरी हो जाना बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। व्‍यापारी डब्‍लूू भारद्वाज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल में स्थानीय पदाधिकारी भी हैं। उनके साथ घटित इस घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व व्यापारी भी बैंक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जिस कर्मचारी के चेंबर से पैसों से भरा बैग चोरी हुआ वे इस ब्रांच में पिछले 24 साल से तैनात हैं। सीसीटीवी की क्‍वालिटी खराब होने से चोर की तस्‍वीर काफी धुंधली आई है।