मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 33 जोड़े एक दूजे के हुए

 
up

जनपद कन्नौज के कस्बा खडनी मे स्थित किरण मैरिज होम मैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक सौरिख से 16 एवं ब्लॉक हसेरन से 17 जोड़ें शादी के बंधन मे बधे मुख्य अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

जिसमें सौरिखब्लाक प्रमुख कपूरी देवी एवं हसेरन ब्लाक प्रमुख सीमा शाक्य वीडियो मनोज चतुर्वेदी वीडियो अखिलेश तिवारी वीडियो समाज कल्याण शीशपाल सिंह एडीओ पंचायत हसेरन रमेश चंद्र एडीओ पंचायत संतोष एवं एडवोकेट अखिलेश सिंह चौहान ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे