3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
Fri, 10 Jun 2022

बताते चलें मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बिठूर तिराहे से मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन शातिर वाहन चोरों को कल्यानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उनके पास से मौके पर ही दो बाइक बरामद हुई
जबकि 5 बाइक उनकी निशानदेही पर कन्नौज से बरामद की गई। वाहन चोरों की पहचान उन्नाव निवासी साने आलम और रिहान के रूप में की गई है जबकि तीसरा वाहन चोर अफजल कन्नौज का रहने वाला है। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सभी वाहन चोर शातिर अपराधी है साहने आलम के खिलाफ 11 मुकदमे पंजीकृत है ,जबकि रेहान पर 10 और अफजल के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है ।पूछताछ में यह भी पता चला कि उन्नाव और इलाहाबाद में भी इन लोगों ने कुछ चोरी की गई गाड़ियां खड़ी की है, फिलहाल पुलिस टीम उनकी बरामदगी के लिए रवाना हो चुकी है सभी को जल्द ही जेल भी भेजा जाएगा।