खेत में मिला 150 साल पुराना अंग्रेजी राज का खजाना, लूटने लगे मजदूर और ट्रैक्टर ड्राइवर

 
Fun

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में खेत की जुताई के दौरान अंग्रेजों के दौर के सिक्के मिले हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं. इटावा के पछायगांव इलाके के बरौली गांव मे खेत की जुताई के दौरान ये चांदी के सिक्के मिले हैं, जिन्हें अंग्रेजों के समय का बताया जा रहा है. खेत में से 33 सिक्के मिले हैं, इनमें से 32 पर महारानी विक्टोरिया और एक पर विलियम किंग की फोटो बनी हुई है.

खेत मालिकों के बीच हुआ झगड़ा
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पछायगांव थाना क्षेत्र के बरौली गांव में 29 जून को खेत की जुताई के दौरान अग्रेंजी काल के चांदी के सिक्के मिले थे. खेत मालिकों के बीच इस सिक्कों के बंटवारे को लेकर जब बात नहीं बनी तो यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. इसके बाद पुलिस को अंग्रेजी काल के चांदी के सिक्के मिलने की जानकारी मिली. जांच के बाद ट्रैक्टर चालक सहित खेत मालिकों से पुलिस ने 33 सिक्के बरामद किए हैं. बरामद हुए 32 सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया और एक पर विलियम किंग की फोटो बनी हुई है.

मटकी में मिले थे सिक्के
जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले में पछायागांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली जमुनापार में दस दिन पूर्व खेत की जुताई के दौरान यह चांदी के सिक्के मिले थे. खेत मालिक सुनील कुमार व विपिन कुमार ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा रहे थे. इस दौरान वहां छोटी सी मटकी में अग्रेंजी चांदी के सिक्के देखे मिले. पहले तो सुनील व विपिन ने इन्हें चुपचाप अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन ट्रैक्टर चालक बलवीर निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हाल निवास ग्राम बीधूपुरा थाना बढ़पुरा की भी इन पर नजर पड़ गई थी. ट्रैक्टर चालक को भी वहां से तीन चांदी के सिक्के मिले. खेत से खजाना मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई.