संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग

 
up

मंगलपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में डेरापुर रोड पर कृष्णकांत की एक गुटका मसाला की दुकान है कृष्णकांत उसी से अपना जीवन यापन करते हैं कल शाम को दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गए प्रतिदिन की भांति सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा की दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी

कृष्णकांत ने बताया की दुकान में करीब ₹50000 का सामान एवं गोलक में रखें 7500 रुपए भी जल कर खाक हो गए कृष्णकांत ने संदलपुर चौकी में तहरीर देते हुए बताया की दुकान में आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है संदलपुर चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती ने बताया की जांच करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी