साटसर्किट से लगी आग

मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत मानपुर ग्राम पंचायत कठार का है मामला रमेश पटेल का 16/4/2022 को साट सर्किट से लगी भीषण आग पूरी गृहस्ती जलकर हुआ राख उसे आज तक नहीं मिली मुआबजा राषि जबकि मध्यप्रदेश शासन मंत्री मीना सिंह ने रमेश पटेल को घर रहते हुए भी बे घर हो गए इसी बात का दुख जाहिर करते हुए तहसीलदार रमेश परमार को रमेश पटेल के आगन निर्देशित किया गया कि रमेश पटेल को एवं अन्य भाइयों का तत्काल मुआवजा राशि स्वीकृत करवा देना गरीब बेचारा किसी तरह से अपना जीवकोपार्जन कर सके क्यूंकि मैं अपने आंखों से देख रही हूं कि इसके पास आज एक गिलास पानी पीने के लिए व्यवस्था नहीं रह गया है
गांव वालों के सहारे समय गुजर कर रहा है फिर भी आज तक महीनों बीत जाने के बाद भी किसी को आज तक मुआवजा राशि नहीं मिल सका रमेश पटेल का कहना है कि ना जाने हमें क्या प्रलोभन दीया जाता है कि मुआवजा राशि नहीं मिला है जबकि हम मानपुर कार्यालय से लेकर उमरिया मुख्यालय तक अपनी निवेदन और गुहार सुनाते रह गए