झांसी मार्ग में सड़क हादसा

 
जल
पी आर न्यूज़ इंडिया श्याम सिंह ब्यूरो चीफ
समथर, झांसी, समथर पंडोखर मार्ग पर पूना से बी,एम,टी,पिकप गाड़ी लेकर मुरादाबाद जा रहे पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई निवासी ड्रार्ईवर राजेश कुमार पुत्र बृजबिहारी राजपूत पन्डोखर तरफ से समथर की तरफ आ रहे थे। 

वह जैसे ही समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर के पास आये कि अचानक सड़क पर आये जानबर को बचाने में उक्त पिकप लोडर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरती हुई पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई एवं ड्राईवर राजेश कुमार घायल हो गया। उक्त दुर्घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ड्राइवर को लाकर उसका उपचार करा कर दुर्घटना ग्रस्त गाडी को लाकर थाना परिसर में खड़ा करा कर गाड़ी के ड्राइवर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है