भीषण हादसा: बस ने सात गाड़ियों को मारी टक्कर

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार बस ने सात वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कारों में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मामले की जांच की जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पुणे के चांदनी चौक इलाके के पास हुआ है. यहां एक हाइवे पर एक बस सवारियों को लेकर जा रही थी, उसी दौरान रोड पर जा रही 7 कारों को बस ने टक्कर मार दी. इससे 8 लोगों को चोट आई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान रोड पर कुछ देर तक जाम लगा रहा. चांदनी चौक इलाके के पास 7 वाहनों में एसटी बस की टक्कर लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है.