इलाज के दौरान मौत

 
up

जेठवारा थाना अंतर्गत नंदा का पुरवा सराय देव राय के प्रधान पति शिवपूजन पटेल की बरात से लौटते समय चांदपुर soram प्रयागराज में हमलावरों ने पीट पीट कर घायल कर दिया था जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थीसूचना पर परिजनों को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जीतलाल Patel व ब्लाक प्रमुख मांधाता के प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने मृतक की पत्नी रंजीता पटेल को 5000 का सहयोग राशि प्रदान किया साथ ही अधिकारियों से पूरी मदद दिलाने की बात कही क्षेत्रीय विधायक माननीय जीतलाल Patel ने अधिकारियों से बात कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी व सहयोग प्रदान करने की बात कही अब देखना यह है कि माननीय विधायक जी सजातीय प्रधान की हत्या को लेकर के इस लड़ाई को से गांव से लेकर विधानसभा पहुंचाते हैं या फिर टाय टाय फिश की कहावत होती है