सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

सलोन तहसील सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस पर शिकायतो का लगा अम्बार ,इसमें कुल 174 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें राजस्व के 100, पुलिस के 22, विकास के 19, व तथा अन्य विभागों की 33 शिकायते है। इसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी शिकायतों को गम्भीरता से लिया उन्होने निर्देश दिया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करें। परसदेपुर वार्ड नम्बर 3 आयी महिला सोनिया पाण्डेय ने जो पहले मुश्लिम धर्म से थी और 14 वर्ष पहले स्थानीय निवासी हिंन्दू लड़के से शादी से नाराज परिजन घर से भगा रहे हिस्सा नही दे रहे है जिसको लेकर न्याय की गुहार लगाई! कहा हम लोग एक एक रुपये के लिए परेशान है वही विद्यालय से आये छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया । कस्बे के पुलिस चौकी के पास आरो फ्रीजर का उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक अशोक कोरी ,उप जिला आशा राम वर्मा, सीओ इन्द्र पाल, तेजतर्रार सलोन थाना प्रभारी संजय त्यागी एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें