भाजपा नेता ने फ्लैट माफिया के खिलाफ दी शिकायत

 
FYI gn hm

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी भाजपा नेता धीरज मधुकर से फ्लैट माफिया सुनील शर्मा द्वारा फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया है जिसमे भाजपा नेता धीरज मधुकर द्वारा कुछ महीने पहले 51 हज़ार रुपए देकर एक फ्लैट बुक कराया गया था जिसकी कीमत 22 लाख 25 हजार रूपए था तथा सुनील शर्मा द्वारा 20 लाख का का लोन कराने का वादा किया गया तथा लोन 15 लाख सेंक्शन किया गया 

इससे परेशान धीरज मधुकर द्वारा ऑब्जेक्शन उठाए जाने पर बोला गया की आपको 16 लाख दे दिया जाएगा फिर प्रार्थी को लगा कि मुझे गुमराह किया जा रहा है तब उन्होंने फ्लैट लेने से मना कर दिया तथा अपने पैसे वापस मांगे की बात फ्लैट माफिया सुनील शर्मा से की तो उनके द्वारा बोला गया की जब हमारा फ्लैट बिक जाएगा तब आपको हम पैसा दे देंगे लेकिन फ्लैट बिक जाने के बाद वो पैसा नही देना चाहते तथा अब कहते है की यहां का मालिक मै नही कोई और है पैसा उनसे मांगिए मैं आपको पैसा नही दूंगा इससे परेशान होकर भाजपा नेता धीरज मधुकर ने गाजियाबाद के एडिशनल डीसीपी से ऐसे फर्जी फ्लैट माफिया जो की किसी आर की प्रॉपर्टी दिखा कर धन उगाही का कार्य करते है उन पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तथा लिखित शिकायत दर्ज कराया गया।