भाकियू कार्यकर्ताओं ने मीनाक्षी चौक पर लगाया जाम, सड़क पर बैठकर जमकर की नारेबाजी
Fri, 10 Feb 2023

मुजफ्फरनगर में आज भाकियू की महापंचायत हो रही है। महापंचायत में खाप चौधरी भी शामिल होंगे। वहीं शहर में रूट डायवर्जन किया गया है और कई जिलों की फोर्स तैनात है। उधर, बागपत में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने मीनाक्षी चौक पर जाम लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
बताया गया कि मीनाक्षी चौक पर जाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं।