महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

best beuty summer Products Click hear दलौदा ग्राम पटेला में तीन दिवसीय मां अम्बे और भोलेनाथ जी कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे द्वितीय दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा का पूरे गांव में भ्रमण किया गया । महिलाओं द्वारा कलश सिर पे धारण किए कलश यात्रा निकाली गई
भक्तो द्वारा खूब नृत्य भी किया गया कलश यात्रा रामजनकी मंदिर प्रांगण से शुरू होते हुए गांव के प्रमुख चौराहों से होते हुए मंदिर प्रांगण पर ही समाप्त हुई तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में हवन पूजन और कलश यात्रा निकाली गई गांव पटेला में शिव मंदिर मां अम्बे माता की मंदिर पर मूर्ति स्थापना के उपलक्स में बेंट बाजे के साथ शिव परिवार का गांव में जुलूस कलश यात्रा निकाली गई जिस में समस्त ग्राम वाशी में बड चढ़ कर भाग लिया
और अंतिम दिन पूर्णाहुति कर प्रसादी का वितरण किया जाएगा कलश यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल पेय जल का वितरण किया गया कलश यात्रा में ग्राम वासी उपस्थित हुए।