जिला अस्पताल परिसर में भरा पानी

अचानक से बदलती हवाओं से आई बेमौसम की पहली तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी । कैमरे मै केद हुई इन तस्वीरों मै आप साफ देख सकते है कि मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल परिसर में किस तरह बरसाती पानी भरा हुआ है। जो मरीजों और उनके परिजनों को आने जाने मै मुश्किल बड़ा रहा है । वहीं बारिश के समय से ही, बिजली आंखमिचौली खेलते हुए, घंटो गायब रही , बिजली ना होने से मरीजों एवम उनके परिजनों को कई प्रकार की परेशानीयो से गुजरना पड़ा । अंधकार में ही जिला अस्पताल के मरीज परेशान होते रहे । फिर भी स्वस्थ्य सेवाएं देने वाले जिम्मेदार कर्मचारी मौन साधना में लीन रहे । किसी के द्वारा भी जनरेटर की सहायता से प्रकाश व्यवस्था करना उचित नहीं समझा गया ।
अब सवाल यह उठता है कि जनरेटर होने के बावजूद भी इतने बड़े जिला अस्पताल में बिजली गुल हो जाने पर प्रकाश व्यवस्था क्यों नहीं की गई,,,यह बात लोगो को सोचने पर मजबूर कर रही है,,।