दो घंटे से कर रहे शव वाहन का इंतजार

 
mp

बता दे की मामला पन्ना जिले के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर का है जहां इसके मामले सुर्खियों में बने रहते है , प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ताला के ग्राम मझगवा की 23 वर्षीय महिला विद्युत पोल की चपेट में आने से उसकी मौके में मौत हो गई , जिसका शाहनगर के पोस्टपार्टम हाउस में पीएम करवा कर शव को परिजनों को सुपर्द कर दिया लेकिन शव को ले जाने में शव वाहन के लिए दो घण्टे से इंतजार कर रहे ,है लेकिन शव वाहन की सुविधा नहीं मिली , बदा दे की कोई नया मामला नहीं है इसके पहले भी कई मामले आए है लेकिन आज तक प्रशासनिक अधिकारियों की जू तक नहीं लगी ,


अब सवाल यह उठता है जब शासन द्वारा शव वाहन की सुविधा उपलब्ध होती है तो फिर शव वाहन की सुविधा क्यों नहीं मिल पा रही है ,,