मतदाताओं ने दिया एकता का संदेश

 
mp

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भर में बीती 30 मई से 6 जून तक पंच,सरपंच,जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे गए। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी, कि किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है तो उस ‘समरस’ पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, यदि संपूर्ण पंचायत यानी सभी पंच एवं सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते हैं तो पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

तो आपको बताते चलें कि शाहनगर जनपद की ग्राम पंचायत देवरा में सरपंच सहित ग्राम पंचायत के सभी 12 वार्ड पंच भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।खुशी की बात यह है कि एक पंचवर्षीय पूर्व भी इसी पंचायत से जीतेन्द्र सिंह बुंदेला निर्विरोध सरपंच चुने गए थे