कल्यानपुर में डी स्टेयर्स ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Updated: May 27, 2022, 13:40 IST

आपको बता दें कल्यानपुर स्थित एक निजी अस्पताल मे डी स्टेयर्स ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वही संस्था के बैनर तले दर्जनों लोगो ने रक्तदान किया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टर्स की टीम मौजूद रही.
बताते चलें की स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगो ने रक्तदान किया वही कैम्प की अध्यक्षता पदाधिकारियों और डॉक्टर्स की देखरेख में हुई इस दौरान सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया है डॉ आदेश यादव और पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है और न ही कमजोरी आती है वही इस कैम्प के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल लोगो,प्रसूता महिलाओं की मदद की जाएगी ताकि किसी को ब्लड की कमी न होने पाए.