ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर पंचायत का किया घेराव
Updated: May 20, 2022, 10:18 IST

best beuty summer Products Click hearभोलिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने अधूरी सुदूर सड़क, गांव में गंदगी एवं नलों में पानी पांच से 6 दिन तक नहीं आने की समस्याओं को लेकर बुधवार को ग्रामीण महिला पुरुषों ने पंचायत का घेराव कर दिया, एवं नारेबाजी की।
इधर पंचायत सचिव एवं प्रधान ने आरोपों को सिरे से नकारा। वहीं नल चालक ने कहा हर तीसरे दिन नल सप्लाइ हो रहे।
ग्रामीणों ने बताया गांव में मंदिर के पास कचरा पड़ा रहता है। जिसे पंचायत नहीं उठाती। गांव में 5 से 6 दिन में नल आ रहे। जिसमें पानी की पूर्ति पूरी नहीं होती। सुदूर सड़क कई महीनों से अधूरी पड़ी हुई है। जो पूरी नहीं होने से खेतों पर जाने में परेशानी होती है। ग्राम पंचायत सरपंच विकास कार्यों पर ध्यान नहीं दे रहे है!