जल संकट से जूझ रहे ग्रामवसियो ने पंचायत पहुंचकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

 
MP

जल संकट से परेशान होकर रहवासियों ने तहसील कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा व पंचायत में मुर्दाबाद के नारे लगाए कहा कि वरसों बीत गए लेकिन सरपंच के कार्यकाल मै पेयजल समस्या से आज तक निजात नहीं मिला । यदि शीघ्र ही पानी की समस्या का हल नहीं निकाला गया तो मजबूरन हमें सड़कों में उतरकर धरना प्रदर्शन करना होगा।


आपको बता दे कीकटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलहरी के इंदिरा आवास के वार्ड वासियों ने जल संकट से परेशान होकर नायब तहसीलदार निधि तिवारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही सचिव और सरपंच को भी ज्ञापन दिया गया ।
वार्ड के गुड्डू चौधरी ने बताया कि 2012 से लगातार जल संकट गहराया हुआ है । वर्तमान सरपंच भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे,नल जल योजना भी बंद पड़ी हुई है,, जिस कारण इस भीषण जल संकट से वार्ड वासी जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में लगभग 2 किलोमीटर दूर बस्ती से लोग पानी ढोने की मजबूर है । और आज गुस्साए वार्डवासियों ने खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा जा रहा है , साथ ही तहसीलदार और पंचायत सरपंच सचिव से मांग की है कि यदि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह लोग मजबूरन धरना प्रदर्शन भी करेंगे,,