उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

 
up

- best beuty summer Products Click hear नगर पंचायत बछरावां के नवीन कार्यालय में नगर पंचायत परिसर व राजमार्ग पर व्याप्त अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज बैठक का आयोजन किया गया। नगर सीमा में राजमार्गों पर फैला अवैध अतिक्रमण आए दिन राहगीरों को यमलोक भेजने का काम कर रहा है फिर भी बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। केवल हवा हवाई बैठक करके व्यापारियों के साथ करके कोरम पूरा किया गया।

एसडीएम साहब का रवैया बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर ढुलमुल नीति तय करने का था। जिसको व्यापारियों द्वारा पूरी तरह नकार दिया गया और व्यापारियों द्वारा मांग की गई लालगंज रोड पर और ब्रिज के नीचे रेलवे फाटक से लेकर शिवगढ़ रोड तक अवैध अतिक्रमण पूरी तरह शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार हटाया जाए और मांग की कि नाले के उस पार ही सीमांकित किया जाए। वहीं चौराहे पर फल विक्रेताओं के अवैध अतिक्रमण वह किराए पर उठाए गए अवैध अतिक्रमण को खाली करने की मांग की गई। मांग में यह रखा गया कि फल विक्रेता दिन में ठेला लाकर लगाएं और शाम को अपना ठेला लेकर चले जाएं। साथ ही साथ महाराजगंज रोड तिराहे से लेकर सैयद बाबा की पुलिया तक दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने बताया कि अगर हमारे द्वारा कोई अवैध अतिक्रमण किया गया हो या हमारा घर तालाब में हो तो सबसे पहले गिराया जाए क्योंकि बछरावां के चौदह तालाबों को भू माफियाओं के द्वारा पाट दिया गया है जिससे बरसात में पूरा बछरावां डूब जाता है और तो और मुख्य मार्ग जलभराव के कारण प्रतिवर्ष नष्ट हो जाते हैं। अब सवाल यह उठता है की भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किए गए चौदह तालाब को क्या उप जिलाधिकारी महोदय खाली करवा पाएंगे कि केवल अपने ढुलमुल नीति लागू करके यूं ही बछरावां नगर को डूबते देखना चाहते हैं। वही आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी महोदय के निवेदन पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने देवपुरी स्थित गौशाला के लिए भूसा के लिए 20000 रूपए व गुड़ के लिए 2000 रूपए कुल 22000 रूपए का दान देकर शुरुआत की है

अब देखना यह है कि कितने गोवंश प्रेमी गायों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही भूसा दान योजना में अपना योगदान देते हैं। या गौवंश प्रेम का केवल दिखावा करते हैं। गोवंश संरक्षण के लिए बड़े-बड़े संगठन बनाए गए हैं उन संगठनों द्वारा भूसा दान के लिए क्या कार्य किए जा रहे हैं यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है। इस बैठक में उपजिलाधिकारी महोदय के साथ ही साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सिंह उर्फ राम जी, अधिशासी अधिकारी श्वेता सिंह, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, व्यापारियों मे व्यापार मंडल संरक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयपाल यादव, ओमिक सोनी, नीरज साहू, मनोज मिश्रा व संतोष कुमार वर्मा आदि दर्जनों व्यापारीगण मौजूद रहे।

crossorigin="anonymous">