अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा बाल बाल बचे लोग

 
mp

-ऊँचेहरा थाना अंतर्गत सतना मैहर मार्ग ग्राम कोरवारा के पास ट्रक क्रमांक NL ,01 ,L 9950 बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात मैहर की ओर जा रहा था जो कि कोरवारा के पास अंधा मोड़ होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।