उज्जैन क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

/उज्जैन आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा की टीम को मिली एक बड़ी सफलता का कुख्यात सटोरिया जो अपने आप को बड़े नेताओं का गरीबी बताने वाला प्रवीण उर्फ पप्पू राय उर्फ कोहिनूर और उसका पुत्र शुभम राय आईपीएल का सट्टा एक बड़े स्तर पर संचालित कर रहे थे
उस दौरान आईपीएस अफसर विनोद कुमार मीणा को उनके मुखबिर से सूचना मिली गोला मंडी निवासी प्रवीण उर्फ पप्पू राय और उसका पुत्र शुभम राय बड़े स्तर पर आईपीएल का सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे पूरी रात आई पी एस की टीम ने सर्चिंग की सर्चिंग के दौरान पिता पुत्र सटोरिए एक फोर व्हीलर एंडेवर कार एमपी 13 सीबी 8869 बैठकर सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे थे कार में से गिरफ्तार कर सटोरियों के घर से 370000 पुलिस ने बरामद कर उनके पास से लगभग 13 मोबाइल दो एलसीडी के साथ यह आपके लिए केलकुलेटर बरामद किया इस वक्त पिता-पुत्र सटोरिए सरकारी मेहमान बन कर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में कोतवाली थाने में सरकारी अतिथि के रुप में विराजमान हैं।
हम आपको बता दें आज तक उज्जैन पुलिस के हाथ इस सटोरिए के घर तक नहीं पहुंच पाए थे लेकिन अब आईपीएस की टीम विनोद कुमार मीणा की टीम द्वारा एक ऐतिहासिक कार्यवाही करते हुए सफलता हासिल की है।
इस कार्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका क्राइम ब्रांच के इन लोगों की रही।
IPS विनोद कुमार मीणा (क्राइम ब्रांच प्रभारी जिला उज्जैन)
उप निरी. संजय यादव
उप निरीक्षक प्रतीक यादव
पुलिस खारा कुआं थाना प्रभारी रविंद्र कटारे
प्र. आर. 349 रूपेश बिडवान
प्र. आर. 36 कृपाशंकर सूर्यवंश
प्र.आर.433 कुलदीप भारद्वाज
आर. 308 कपिल राठौर
आर. 1200 अंकित सिंह चौहान
आर. 27 बलराम सिंह गुर्जर
आर.1524 सचिन जाट
प्रधान आरक्षक राजपाल चंदेल
प्रधान आरक्षक महिपाल सिंह आरक्षक अर्जुन सिंह,
महिला कांस्टेबल सीमा ठाकुर थाना खाराकुआं