बाइक से आये दो युवकों ने दुकानदार के ऊपर गर्म तेल डालकर हुए फरार
Mon, 2 May 2022

ऊँचेहरा थाना क्षेत्र के इंडेन गैस एजेंसी के सामने चाय पान की दुकान चला रहे दुकानदार के ऊपर बाइक से आये दो अज्ञात बदमासो ने चेहरे पर गर्म तेल डालकर रफूचक्कर हो गए। जिससे दुकानदार बुरी तरह से झुलस गया । वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता से एक बदमास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
एक बदमास फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीँ स्थानीय लोगो की मदद से घायल दुकानदार शिवकुमार अवधिया पिता लखन लाल अवधिया उम्र 29 साल निवासी वार्ड नं 6 शुक्लान टोला ऊँचेहरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचेहरा में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।