चोरों ने बेखौफ तरीके से वारदात को दिया अंजाम

 
up

आपको बता दें मामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के 106/ 301 गांधीनगर का जहां महिला अधिवक्ता रेखा शुक्ला के घर में शाम को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया महिला अधिवक्ता किसी कार्यवश घर के बाहर गई हुई थी इसी बीच चोरों ने आकर दबे पाव घर के अंदर घुस कर अलमारी के ताले को तोड़कर उनके घर की ज्वेलरी एवं नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए।

जैसे ही महिला अधिवक्ता अपने घर पहुंची उन्होंने घर का अलमारियों का ताला टूटा पाया अलमारी खुली पाई ज्वेलरी और पैसा मौके पर नहीं मिला उन्होंने आनन-फानन में 112 नंबर डायल करके कंप्लेंट दर्ज करी, क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।
वही थाना प्रभारी जी का कहना है की मामले की f.i.r. लिख ली गई है, सीसीटीवी फुटेज में आई रिकॉर्डिंग के अनुसार पुलिस जांच में जुटी है , जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।