पुल पर रस्सी से लटक चोर ने फिल्मी अंदाज में चलती ट्रेन से लूटा मोबाइल

पलक झपकते ही गायब हो गया मोबाइल
 
बिहार
बिहार
बिहार के कटिहार रेल मंडल में बेगूसराय रेल थाना से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग ट्रेन में बैठे हुए नदी का वीडियो बना रहे थे, गाने सुन रहे थे कि तभी एक शख्स झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेता है। यह सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि एक पल तो कुछ समझ ही नहीं आता। एक सेकेंड के लिए वह लड़का, जिसका मोबाइल छीना जा चुका होता है, भौंचक्का रह जाता है। जब वह अपना इयरफोन हटाकर कहता है, ‘मोबाइल ले गया’, तब जाकर पूरा माजरा समझ में आता है। 

बता दें कि बरौनी रेलखंड  पर इनदिनों झपटमार गिरोह का कब्जा है जो पलक झपकते ही कीमती मोबाइल। गले की सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान ले उड़ते हैं। झपटमार गिरोह के आतंक का एक लाइव वीडियो सामने आया है। तस्वीरें कटिहार बरौनी रेलखंड की हैं। जहां कटिहार से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों से मोबाइल लूट की वारदात सामने आयी है। 

बताया जाता हैं कि जब इंटरसिटी एक्सप्रेस बेगूसराय के पास गंगाब्रिज क्रॉस कर रही थी तो दो यात्री गंगा नदी की उफनती धाराओं को मोबाइल में कैद करने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठे थे। तभी चन्द मिनटों बाद मोबाइल झपटमार ने झपट्टा मारा और यात्री के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर चला गया। पीड़ित यात्री ने अपनी दास्तां एक दूसरे को सुनाई और मन मसोस कर आगे चलते बने। इस झपटमार गिरोह का हौसले इतने बुलंद हैं कि इस गिरोह ने तीन दिन पूर्व कटिहार से एस्कॉर्ट कर ले जा रहे नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बेगूसराय के समीप रेल पुलिस के जवानों पर मोबाइल छिनतई के दौरान बुरी तरह चाकुओं से हमला कर दिया था। इस हमले में जीआरपी जवान ललन सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये थे और अब भी इलाजरत हैं। 

इस मामले में कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ.संजय भारती बताते हैं कि जिस जगह यह घटना हुई है, उक्त जगह पर यह कोई पहली घटना नहीं हुई हैं। बल्कि इस मामले में रेल पुलिस ने अब तक कई अपराधियों गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है लेकिन यात्रियों को भी सफर के दौरान जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।