खबर का हुआ असर , हैंड पंप में किया गया सुधार
Fri, 3 Jun 2022

,हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत कचौरी के लड़ेहा टोले में हैंड पंप टूटा हुआ था जिसकी खबर मीडिया के माध्यम से प्रमुखता से चलाई गई थी,और ph विभाग के sdo एवम ग्राम पंचायत सचिव जी को भी सूचना दी गई जिसको संज्ञान में लिया गया ,और हैंड पंप को सुधार करवाया गया पानी तो निकलने लगा है लेकिन काफी मेहनत करनी पड़ती है रहवासियों द्वारा बताया गया की अगर हैंड पंप में पाइप डल जाए पानी प्राप्त करने में आसानी होगी