पर्ची काटकर नही दिया गया खाद्यान्न। ग्रामीणों ने लगाए आरोप।

 
m

मध्य प्रदेश शासन ब भारत सरकार द्वारा एक रुपए किलो की दर से 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन दिया जा रहा है। वहीं 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन भी दिया जाता है। इस प्रकार गरीबी. रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों सहित योग्यताओं वाले परिवारों को भी राशन दिया जा रहा है।लेकिन कुछ राशन विक्रेताओं द्वारा गरीबों का खाद्यान भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाता है।


हाल में हम बात कर रहे हैं पन्ना जिले के जनपद पंचायत शाहनगर के उचित मूल्य की दुकान खमतरा की जंहा पर कोटेदार अपनी मनमानी कर गरीबो का राशन चूसने में लगे हुए ,,ग्रामीणों ने बताया है कि तीन महिंने से कोटेदार द्वारा राशन बितरण नहीं किया गया,,, आइये सुनाते है ग्रामीणों ने कंहा ,,,