शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन से जनसुनवाई तक लगाई गुहार

best kitchen summer Products Click hear कटनी नगर निगम कार्यालय और राजस्व विभाग में कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर शहर के बीच मे बेशकीमती जमीन जसवीर सिंह राजू टुडेजा अपने नाम नामांतरण करा रहा अपने नाम दर्ज करवा रहा ये आरोप लगाने वाला कुलवीर सिंह है, अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ नगर निगम कार्यालय, तहसील कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, राजस्व विभाग से लेकर कलेक्ट्रट कार्यालय और सी.एम.हेल्पलाइन अब जनसुनवाई में अपनी फरियाद अपने सम्पति पर न्याय की गुहार लगाते फिर रहे है।
दरअसल कुलवीर सिंह इंदौर से कटनी हर माह पेशी में अपने पारिवारिक सम्पत्ति विवाद सम्बन्धी मामले में हाजिर होते है और न्याय की आश में अब उनको न्याय की पूरी उम्मीद कटनी कलेक्टर से है और इसी उम्मीद के साथ आज जनसुनवाई में कलेक्टर से मुलाकात किया और अपनी समस्या से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को अवगत कराया।
शिकायतकर्ता स्पस्ट कहना है की असली दस्तावेज उनके पास है और अभी परिवार में बटवारा भी नही हुआ उसके बावजूद किस तरह कोई अकेला सम्पत्ति का मालिक बन सकता है जबकि हमारी कटनी के सब्जी मंडी में कुल 2580 वर्ग फुट जमीन जो बेशकीमती है जिसका मूल्य करोड़ों रुपये है जिस पर हमारा भाई जसवीर राजू टुडेजा फर्जी कागजात कूट रचित दस्तावेज के माध्यम से अपने नाम दर्ज करवा लिया और जमीन को बेच रहा है और मार्किट बनाकर उस सम्पति का अकेला लाभ ले रहा है ।
जबकि हमारे माता पिता के मृत्यु उपरांत हम सभी 6 सदस्यो को हिस्सेदार बनाया रहा और अब किसी अन्य सदस्य को हिस्सा देने से इनकार कर, धमकी भी दे रहा है,जिससे हम सभी हिस्सेदार अपने सम्पत्ति पर न्याय जिला प्रशासन से चाहते है और मांग करते है कि फर्जी तरीके से किया गया नामांत्रण रद्द कर जाँच किया जाए ताकि सभी वारिसान को उनका हिस्सा उन्हें मिल सके। विश्वास है कि कलेक्टर साहब के संज्ञान में लाने के बाद हमें न्याय जरूर मिलेगा,,।