बस चालक की लापरवाही से बारात से भरी बस पलटी
Updated: May 20, 2022, 10:33 IST

उमारिया जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम चौरी के पास फिजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 20 पी ए 0763 बस चालक के लापरवाही पूर्वक चलाने की भेंट चढ़ गई ।
चौरी निवासी रामकिशोर चौधरी के लड़के की बारात मानपुर गई हुई थी जो आज चौरी वापस आ रही थी । इस घटना में करीब 9 लोग घायल है बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटे है ।हलाकि घटना की गंभीरता को देखते हुए ।पाली टी आई और एस डी ओ पी के द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरन्त ही शहडोल हॉस्पिटल भेजवाया गया ।