ग्राम पंचायत देवार की बिल्डिंग होती जा रही है खंडहर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
Tue, 26 Apr 2022

जनपद पंचायत ऊँचेहरा के ग्राम पंचायत देवार के ग्राम पंचायत कार्यालय की बिल्डिंग इन दिनों खंडहर में तब्दील होती जा रही है। दीवारे फट चुकी है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। आप इस खबर के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह देवार ग्राम पंचायत कार्यालय की दुर्दशा है। सूत्रों की माने तो यह बिल्डिंग काफी पुरानी है। इसकी मरम्मत ना होने की वजह से बिल्डिंग खंडहर में तब्दील होती जा रही है। यह बिल्डिंग कब गिर कर ध्वस्त हो जाये कहा नही जा सकता। कार्यालय के अंदर की तस्वीरे अपने आप खुद बयां करती हैं। कि यहाँ रंगाई पोताई भी नही कराई जाती।