जल जीवन मिशन के अंतर्गत टंकी निर्माण व पाइप लाइन बिछाई

 
mp

ग्राम डुल्हार मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत उच्च स्तरीय टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं जिसका निरिक्षण लोक स्वाथ्य यंत्रिकीय विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री डी एल सूर्यवंशी मण्डल खरगोन, कार्य पालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर द्वारा किया गया l

निरिक्षण के दौरान उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य की गुणवक्ता की जांच की गई एवं पेयजल वितरण के लिए बिछाए गए पाईप लाइन की गहराई भी देखी गई, निरिक्षण के दौरान विभाग की उपयंत्री दीपिका चौहान, विकास खंड समन्वयक चंपा वर्मा,अमोघ शर्मा, ग्राम के सरपंच महोदय श्रीमति सुनीता एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे