20 हजार की रिश्वत लेते परसमनिया वन चौकी में डिप्टी रेंजर के नपे हांथ

 
mp

सतना जिले के उचेहरा वन परिक्षेत्र के परसमनियां वन चौकी में आज सुबह उस वक्त हड़ कम्प मच गया जब रीवा लोकायुक्त टीम ने दविश देकर डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र चतुर्वेदी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो पकड़ा लिया घूंस लेने में डिप्टी रेंजर के सहयोगी बीट गार्ड अनिल माझी व नीरज दुबे को भी लोकायुक्त की टीम ने अपने हिरासत में लिया है जिनसे पूछ तांछ की जा रही है।



दरसल पुरैना पंचायत के महाराज पुर गांव के निवासी ठेकेदार मुन्नू पाण्डेय ने रीवा लोकायुक्त में इस बात की शिकायत की थी कि डिप्टी रेंजर धीरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा नल जल योजना के तहत परसमनिया से पहाड़ी के बीच पाइप लाइन डाले जाने का काम चल रहा है । परसनियाँ के बीट गार्ड व उनके वन कर्मियों द्वारा वन भूमि में हो रहे काम का हवाला दे जे सी बी जप्त करते पंचानाम कार्यवाही की जा रही है उस कार्यवाही के न करने के बदले यह रकम मांगी जा रही थी ।

शिकायत कर्ता के अनुसार मुन्नू पाण्डेय ने जिसकी 25 मई को रीवा लोकायुक्त में शिकायत की थी और 5 एडवांस के रुप मे 5 हजार देने की रिकॉडिंग भी लोकायुक्त के पास है ।जिस पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर अपने हमराह स्टाफ के जरिये परसमनिया वन चौकी में 20 हजार की रिश्वत देते रंगे हांथ धरे गये । लोकायुक्त रीवा डी एस पी राजेश पाठक निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह सहित 20 सदस्यीय टीम ने आज परसमनिया वन चौकी में दविश दे कर इस कार्यवाही को अंजाम दिया । लोकायुक्त टीम ने मौके से एक बगैर लाइसेंसी देसी पिस्टल व 32 ज़िंदा कारतूस बरामद किए है जिसपर टीम ने जाँच कार्यवायी भी शुरु कर दी है।

शिकायत कर्ता मुन्नी पांडेय का कहना है पूर्व में भी डम्फर छोड़ने के एवज में राशि मांगी गई थी ।
अन्तः मजबूरन हमे लोका युक्त में शिकायत करनी पड़ी